भीमताल के पास गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, अब तक 3 की मौत, 24 घायलों को किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

0
770

भीमताल (महानाद) : भीमताल के पास हुई सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया जा चुका है जबकि 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

आपको बता दें कि आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही एक रोडवेज बस, भीमताल के पास आमडाली में गहरी खाई में गिर गई। दोपहर 1ः45 पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

अब तक 24 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। इस हादसे में 03 लोगों (01-02) की मृत्यु की पुष्टि की गई है।

नैनीताल पुलिस और अन्य राहत-बचाव दल एसडीआरएफ, फायर आदि घटनास्थल पर सक्रिय रूप से राहत कार्य कर रहे है। घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बाकी घायलों को समय पर सहायता मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here