रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, 3 किमी. तक घसीटी बाइक

0
1262
आकाश गुप्ता
सुल्तानपुर पट्टी (महानाद) : एक रोडवेज बस की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।  जहां अनियंत्रित रोडवेज के चालक ने बाइक सवार को मौत के घाट उतार दिया वहीं बस में फंसी बाइक को लगभग 3 किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात्रि मौहल्ला आदर्श नगर, रतन कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह अपने बड़े भाई राजेंद्र सिंह के साथ बाइक पर घर की ओर जा रहा था, इसी दौरान हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने से हल्द्वानी से देहरादून को जा रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर महेंद्र को मौत के घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल रोडवेज बस में फंसकर घिसटती हुई लगभग 3 किलोमीटर आगे चली गई। स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर रोडवेज को ग्राम परमानंदपुर के समीप पकड़ा लेकिन इस दौरान मौका पाकर आरोपी चालक वहां से भाग निकला।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा किया। वहीं, दुर्घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।