आरओबी के कारण व्यापार हुआ ठप, सड़कें हुई गायब, बने गड्डे, दीपक बिल्डर्स के खिलाफ करो कड़ी कार्रवाई

0
89

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : धर्मयात्रा महासंघ ने एसडीएम आकांक्षा वर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरओबी निर्माण में हो रही देरी पर दीपक बिल्डर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आरओबी का निर्माण अतिशीघ्र करवाने की मांग की है।

एसडीएम काशीपुर आकांक्षा वर्मा को दिये ज्ञापन में धर्मयात्रा महासंघ ने बताया कि काशीपुर नगर के बीचों बीच भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में, जहाँ यातायात के भारी साधनों – ट्रक, कार, दुपहिया वाहनों व भारी मात्रा में पैदल यात्रियों का आवागमन 24 घन्टे बना रहता है तथा जिस मार्ग पर आयकर कार्यालय, रेलवे मालगोदाम, काशीपुर रेलवे स्टेशन, बीएसएनएल का टेलीफोन एक्सचेंज के अतिरिक्त कई मंजिला रिहायशी मकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल, पेट्रोल पम्प, एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय तथा छोटे बड़े शैक्षिक संस्थान भी स्थित हैं व यह मार्ग रामनगर , बाजपुर, जसपुर व मुरादाबाद की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों को जोड़ता है, एक रेलवे फ्लाईओवर (आरओबी) का निर्माण कार्य पिछले 3.5 वर्षों से अधिक से चल रहा है।

महासंघ ने बताया कि रेलवे फ्लाईओवर नियत अवधि दो वर्ष अर्थात नवम्बर 2016 तक पूर्ण हो जाना चाहिए था। लेकिन इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को प्रारम्भ हुए पूरे तीन वर्ष सात माह की अवधि बीत चुकी है। लेकिन निर्माणदायी संस्था दीपक बिल्डर्स प्रा. लि. रोज कुछ न कुछ नये-नये आधारहीन बहाने बनाकर कार्य विस्तार मांग लेती है। इस समय चौथे कार्य विस्तार में कार्य चल रहा है। निर्माणदायी संस्था की घोर लापरवाही के कारण निर्माण कार्य समय से पूर्ण न होने से रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, रामनगर रोड व बाजपुर रोड स्थित व्यापारी बन्धुओं के व्यापार पर अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

उपरोक्त वर्णित मार्गों पर आवागमन में प्रयोग में आने वाले छोटे बड़े वाहनों व पैदल यात्रियों का आवागमन दूभर हो जाने के कारण व्यापारीगण का व्यापार लगभग चौपट हो गया है और जीवनयापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अतिरिक्त फ्लाईओवर के दोनों तरफ की सड़कें (सर्विस लेन) भी गायब हो चुकी हैं। नित्य प्रति छोटी मोटी दुर्घटनायें आम बात हैं। वैसे भी काशीपुर नगर में पानी निकासी की समस्या जग जाहिर है । छोटी सी बारिश से सड़कें जलमग्न हो जाती हैं।

संघ ने कहा कि उपरोक्त वर्णित दुर्दशा के लिये जहाँ एक ओर निर्माणदायी संस्था जिम्मेदार है वहीं दूसरी ओर एनएच 74 के अधिकारी भी उत्तरदायी हैं। हमारा स्पष्ट आरोप है कि निर्माणदायी संस्था को एनएच 74 के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है अन्यथा दो वर्ष की अवधि में पूर्ण होने वाला निर्माण चार साल तक न लटका रहता। कहना अनुचित न होगा कि उक्त निर्माणकार्य में बरती जा रही ढील, निर्माणदायी संस्था का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार व नगरवासियों को साढ़े तीन साल से झेलनी पड़ रही मुसीबत के लिये हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। जिन्होंने इस समस्या को कभी गम्भीरता से नहीं लिया, अन्यथा निर्माण कार्य के लटके रहने का कोई कारण ही न था। इसी स्थान पर हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। अपने उन सभी पत्रकार बन्धुओं का तथा समाचार जगत से जुड़े उन सभी मित्रों का जिन्होंने विभिन्न अवसरों पर उपरोक्त वर्णित समस्या को लेकर शासन – प्रशासन को जागृत किया है । इन सारी कठिनाइयों को लेकर काशीपुर के जनमानस में शासन / प्रशासन के विरुद्ध भारी जनाकोश व्याप्त है ।

संघ ने एसडीएम को बताया कि बरसात का मौसम प्रारम्भ हो चुका है। निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों तरफ की सड़कें गायब हैं। दोनों तरफ नाले के निर्माण के कारण भारी गड्ढे बन गये हैं जिनके चलते उपरोक्त मार्गों पर चलना दूभर हो गया है। दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। दो दिन की बरसात से स्थिति और भी भयावह हो गयी है। पिछले तीन दिनों की मामूली बारिश से इस क्षेत्र का जनजीवन और भी बद से बदतर हो गया है। इस तथ्य की सत्यता क्षेत्र को मौका मुआयना करके जानी जा सकती है।

धर्मयात्रा महासंघ महानगर इकाई काशीपुर के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मांग की है कि काशीपुर नगरवासियों की उपरोक्त कठिनाइयों को दूर करने के मार्ग में कड़ी कार्यवाही करते निर्माणदायी संस्था दीपक बिल्डर्स प्रा.लि. व एनएच 74 के अधिकारीगण को स्पष्ट आदेश देने मांग की ताकि रेलवे फ्लाईओवर का शेष कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करें जिससे नगरवासियों को हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल सके और लोगों के मन में पनप रहा आक्रोश शांत हो सके। इस सारी व्यथा को वही जान सकता है जो झेल रहा है।

ज्ञापन देने वालों में धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री केके अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष डॉ. महेश अग्निहोत्री, शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, क्षितिज अग्रवाल, अशोक चिकारा, कमलजीत सिंह सिद्धू, धर्मेन्द्र तुली एडवोकेट, सनत पैगिया एडवोकेट, अश्वनी शर्मा, इंद्रशेखर वर्मा एडवोकेट, महावीर सिंह, विष्णु भटनागर, संजय कुमार, संजीव आकाश, गुरविंदर सिंह, केवल कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here