रामनगर में पकड़े गये काशीपुर निवासी महिला को लूट कर भाग जाने वाले लुटेरे

0
870

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): कानूनगोयान, काशीपुर निवासी महिला से अपने को पुलिस बताकर लूटकर फरार हो जाने वाले लुटेरों को पुलिस ने 14 महीने बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 20.9.2022 को कानून गोयान, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी टीना सक्सेना पत्नी मोहित सक्सेना ने रामनगर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह रामनगर बस अड्डे पर हल्द्वानी जाने के लिए बस का इन्तजार कर रही थी । इसी बीच बस अड्डे पर एक लड़का मेरे पास आया और मुझसे कहने लगा कि मैडम आप कहाँ जा रही हैं। मैने उसे हल्द्वानी जाने की बात कही तो उक्त लड़के ने मुझसे कहा कि मैं आर्मी वाला हूँ अभी थोड़ी देर मे मेरे ऑफिसर अपनी गाड़ी लेकर आ रहे हैं। मैं आपको अपनी ऑफिसर की गाड़ी में लिफ्ट दे दूँगा।

टीना ने बताया कि कुछ समय पश्चात एक स्विफ्ट डिजायर रानीखेत बस अड्डे पर आई, जिसे एक लड़का चला रहा था। मुझे हल्द्वानी जल्दी जाना था तो मैंने उन लड़कों से लिफ्ट ली। जब हम छोई जंगल में पहुँचे तो गाड़ी की अगली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि हम सीबीआई वाले हैं किसी दबिश में जा रहे हैं। आपके पास कोई कैश या ज्वैलरी है तो इस लिफाफे में रख दो नहीं तो लोगों को ये लगेगा की हमारे उच्चाधिकारी मिले हैं। तो उन्हें हमें डिटेल देनी पड़ती है।

टीना ने बताया कि उक्त लोगो ने मुझे झाँसे मे लेकर मेरा 90,000/- तथा कुछ ज्वैलरी दो पीले रंग की लिफाफे मे रखकर मुझे दिये। कुछ देर बाद मैंने अपने बैग मे लिफाफा चौक किये तो खाली लिफाफे थे। मेरी ज्वैलरी लिफाफों मे नही थी। मुझे पूर्ण अंदेशा है कि उक्त तीनो लोगों ने मिलकर मेरे साथ ठगी की है।

टीना की तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में धारा 420 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमें का शीघ्र अनावरण करने के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रभारी निरीक्षक रामनगर को निर्देश दिए गए। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम गठित कर अनेकों सीसीटीवी खंगाले तो घटना में प्रयुक्त वाहन सं. डीएल 7 सीएल 0406 नं. प्राप्त हुआ। जिसकी जांच पड़ताल करने पर अभियुक्त गण 1- कमल उर्फ अली उर्फ सोनू उर्फ इंद्र पुत्र आनंदराम निवासी 34/397 त्रिलोकपुरी, थाना मयूर विहार, दिल्ली 2-प्रेमसागर पुत्र किशन लाल निवासी 10/158 खिचड़ीपुर, मयूर विहार, दिल्ली तथा 3-रोशन पुत्र पूरनमासी निवासी 35/477, त्रिलोकपुरी, दिल्ली का प्रकाश में आना पाया गया। जिनकी गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये लेकिन अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे।

कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि उक्त अभियुक्तों द्वारा एक बार पुनः उक्त घटना को गोरखपुर में भी अन्जाम दिया गया । जिसके आधार पर नैनीताल पुलिस द्वारा लिफाफा गैंग के मुख्य सरगना अभियुक्त कमल उर्फ सोनू को पूर्व में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इसी क्रम में शेष फरार अभियुक्त प्रेमसागर पुत्र किशन लाल तथा रोशन पुत्र पूरनमासी को दिनांक 1.11.023 को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई जोगा सिंह, हे.कां. अनिल कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here