कामयाबी : हरिद्वार में ज्वैलर्स के यहां हुई लूट का खुलासा, 1 का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार

0
633

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वैलर्स में हुई घटना का खुलासा करते हुए जहां एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया वहीं, 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी बरामद की है।

आपको बता दें कि विगत 1 सितंबर को बदमाशों द्वारा हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वैलर्स में दिनदहाड़े डकैती की बेहद गंभीर एवं जघन्य घटना को अंजाम दिया था। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा उक्त घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए थे। वहीं, डीजीपी अभिनव कुमार ने डकैती की घटना पर बहुत गंभीर और सख्त रवैया अपनाते हुए स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में बारीकी से जानकारी लेते हुए पीड़ित को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे का आश्वासन दिया तथा अभियुक्तों की ‘शीघ्र गिरफ्तारी हेतु’ जनपदीय टीमों के साथ-साथ एसटीएफ की टीम को भी नियुक्त करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द डोबाल को निर्देशित किया था। पूरे मामले की डीजीपी अभिनव कुमार द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही थी। आखिरकार आजपुलिस ने उक्त घटना का सफल अनावरण कर दिया।

मामले का खुलासा करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि दिनांक 15 सितंबर, 2024 की रात्रि के लगभग 10.30 बजे थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस टीम के साथ भेल तिराहा, बहादराबाद पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे। तभी लोहा पुल की तरफ से एक बिना नं. की मोटर साइकिल जिस पर दो लोग सवार थे, दोनों व्यक्तियों ने अपने चेहरे सफेद कपड़े से ढके हुए थे, को रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गए, जिस पर थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा पुलिस टीम के साथ उक्त बदमाशों का पीछा किया तो उक्त बदमाश भगवानपुर रोड की तरह भाग रहे थे कि पथरी पुल से लगभग 100 मीटर पहले रास्ते पर ब्रेकर पर मोटर साइकिल फिसल गई। जिस पर ये बदमाश मोटरसाइकिल को रास्ते पर ही छोड़ कर जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन बदमाश लगातार पुलिस टीम पर फायर करते रहे।

जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्मरक्षा हेतु जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और एक अंधेरे का फायदा उठा मौके से कर भागने में कामयाब रहा। घायल को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया। मौके पर बरामद बैग को चेक करने पर बैग के अंदर से श्री बाला जी ज्वैलर्स के यहां से दिनांक 1 सितंबर, 2024 को लूटी गई ज्वैलरी बरामद हुई।

उधर, जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई। बदमाश के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान सतेंद्र पाल उर्फ लक्की (32 वर्ष) पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुक्तसर, पंजाब के रूप में हुई है। लक्की पर 1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित था तथा उसके विरुद्ध पंजाब में भी आपराधिक मामले दर्ज होना प्रकाश में आया है। उक्त घटना के संबंध में थाना बहादराबाद में बीएनएस की धारा 109 एवं 25 आर्म्स एक्ट (पुलिस मुठभेड़) में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

डीजीपी ने बताया कि वहीं, आज दिनांक 16 सितंबर, 2024 को डकैती प्रकरण के खुलासे में जुटी जनपद हरिद्वार, ज्वालापुर पुलिस द्वारा उक्त डकैती में शामिल 2 अन्य अभियुक्तों गुरदीप सिंह उर्फ मोनी पुत्र बूटा सिंह तथा जयदीप सिंह उर्फ माना पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासीगण मूसा साहिब, गुर्जर रोड, मेंमा सिंह बस्ती, थाना सिटी मुक्तसर, पंजाब को डकैती में लूटे गए आभूषण- आठ सोने की चेन के साथ ख्याति ढाबा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी –
1. सोने के कड़े 8 नग
2. सोने की चेन 6 नग
3. सोने का ब्रेसलेट 2 नग
4. सोने की रिंग 1 नग
5. सोने का हार 1 नग
6. सोने के कान के झुमके 14 नग
7. सोने की चेन 8 नग
बरामद माल की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए
घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस 1, जिंदा कारतूस 4 और 1 मोटर साईकिल बिना नंबर।

डीजीपी ने बताया कि उपरोक्त घटना में वांछित अन्य दो अभियुक्तों सुभाष निवासी दिल्ली और अमन निवासी पिंडी, पंजाब की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here