काशीपुर : सट्टे की खाईबाड़ी करते रोबिन हुआ गिरफ्तार

0
291

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसओजी की टीम ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सट्टे की पर्चियां, डायरी, मोबाइल व 1650 रुपये नगद बरामद हुए।

आपको बता दें कि एसओजी कांस्टेबल विनय कुमार ने खत्री सभा, मजार के पास वाली गली में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसके पास भीड़ लगी हुई थी। पुलिस को देखते ही भीड़ तितर-बितर हो गई और वह व्यक्ति भी भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद विनय कुमार ने दौड़ कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टे की पर्चियां, डायरी, मोबाइल व 1650 रूपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोबिन यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी मौहल्ला बांसफोड़ान बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।