काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र में फैल रहे नशे से धुंए मे उड़ रहा है दिल दिमाग और धन। समाजसेवी रोहित चौधरी ने युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रकोप व तेजी से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि नशा करने से घर बर्बाद हो रहे हैं। युवा पीढ़ी द्वारा घरों का जरूरती सामान बेचकर परिवार को एक-एक रोटी से मोहताज कर देना चिंता का विषय है। इससे परिवार के बच्चे आर्थिक हालत से जूझ कर अशिक्षित रह जाते हैं जो आने वाले समय के लिए अभिशाप है। नशे के इंजेक्शन मौत का कारण बन रहे हैं।
रोहित चौधरी ने कहा कि युवाओं में दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़ रहे हैं। युवाओं को सोचना चाहिए कि नशीले पदार्थ का इस्तेमाल करने से जान माल का नुकसान तो होगा ही साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी खराब होगी। परिणामस्वरूप आने वाले पीढ़ी अशिक्षित रह जाएगी।
रोहित चौधरी ने युवाओं से अपील की है कि वह अपने भविष्य के बारे मे सोचें, तेजी से आगे बढ़ें और दूसरों को भी आगे बढ़ाने मे मदद करें। जीवन अनमोल है, शरीर के सभी अंग अनमोल हैं, इनका कोई मूल्य नहीं है। जिस गति से हमारा देश-प्रदेश आगे बढ़ रहा है, हम सबको इसमें सहयोग करना चाहिए और नशे के सवेन से बचना चाहिएं।