रुड़की : भट्टा मालिक की 4 गोली मारकर हत्या

0
183

रुड़की (महानाद) : कुमराड़ा गांव में स्थित एक भट्टे में एक युवक ने भट्टा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। ताबड़तोड़ चली गोलियों के कारण आसपास में सनसनी फैल गई। भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मुजफ्फरनगर निवासी अजय मलिक ने हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुंराड़ गांव ईंट भट्टा लगाने के लिए सढोली माजरा गांव निवासी नाथूराम से 16 साल की लीज पर ली थी। नाथूराम के बेटे लीज खत्म होने से पहले ही जमीन को खाली करवाना चाह रहे थे। लेकिन लीज की मियाद पूरी न हो पाने के कारण अजय मलिक ने जमीन खाली करने से मना कर दिया था। जिसके बाद गुस्से में आकर जमीन मालिक नाथूराम का बेटा विपिन भट्टे पर पहुंचा। भट्टा स्वामी अजय मलिक अपने दफ्तर में बैठे थे। वहां पहुंचते ही विपिन ने अजय मलिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे अजय मलिक की 4 गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।
एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भट्टा स्वामी की हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here