रोटरी क्लब/जीबीपंत और निगम ने निकाली तिरंगा यात्रा

0
244
रोटरी क्लब/जीबीपंत और निगम ने निकाली तिरंगा यात्रा

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शनिवार को रोटरी क्लब, काशीपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन कर छात्रों को तिरंगा वितरित किया।

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज से हुआ जिसमें कॉलेज के 400 से अधिक छात्र, रोटरी क्लब के सदस्यों तथा नगर निगम के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया।

मौके पर मेयर उषा चौधरी, नगर आयुक्त विवेक राय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट की अध्यक्ष दीपिका गुड़िया आत्रेय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजीव खरबंदा, सेक्रेटरी उदित अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, सुरुचि सक्सेना, राहुल अग्रवाल, हरीश अरोरा, डॉ.केके अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अतिन अग्रवाल, एक सिरोही, राजीव ठकराल, असित जैन, आशीष गोयल, प्रधानाचार्य जीबी पंत अजय कौशिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर रोटरी अध्यक्ष राजीव खरबंदा एवं सचिव उदित अग्रवाल ने सभी उपस्थित रोटरी सदस्यों, विद्यालय के स्टाफ व छात्रों सहित सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।