रोटरी क्लब काशीपुर ने लगाया एनीमिया परीक्षण शिविर

0
309

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा एनीमिया परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री योजना के तहत कन्याओं हेतु एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 9 नवम्बर 2022 को तारावती सरोजनी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर, काशीपुर में एक शिविर लगाकर 1031 छात्राओं का परीक्षण किया गया। उक्त परीक्षण में केवीआर हॉस्पिटल एवं उद्यमी योगेश जिन्दल का विशेष सहयोग रहा।

क्लब अध्यक्ष राजीव खरबन्दा ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि क्लब ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु यह अभियान चलाया है ताकि वे स्वयं एवं उनके माता-पिता बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें तथा वक्त रहते पूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी शिविर जीजीआईसी, काशीपुर में लगाया जायेगा। इस अवसर पर देवेन्द्र अग्रवाल एवं अतुल असावा ने भी अपने विचार रखे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शैफाली पांडे ने क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर से निःसन्देह छात्राओं एवं उनके परिवार को उपयुक्त सहायता प्राप्त होगी।

शिविर में सचिव उदित अग्रवाल, राज मेहरोत्रा, डॉ. केके अग्रवाल, अनुराग सिंह, विकास अग्रवाल, मनोज चौधरी, विनीत अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, मुकेश रावल, असित जैन, कार्तिकेय तोमर, सुनीत अग्रवाल, हरीश अरोरा सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।