आरएसएस के सह नगर कार्यवाह का स्कूटर रोककर लगाया जहर का इंजेक्शन, मौत

0
312

मुरादाबाद (महानाद) : काशीरामनगर में सेना से रिटायर्ड एवं आरएसएस के सह नगर कार्यवाह कांशीराम नगर राकेश कुमार की जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने राकेश कुमार के बहनोई और दो फुफेरे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि विगत 14 अक्टूबर को मझोला के कांशीराम नगर निवासी राकेश कुमार अपने मौसेरे भाई के साथ स्कूटी से कांशीरामनगर स्थित बुद्धा पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे। उनकी स्कूटी कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि वहां पर पीछे से एक मोटरसाईकिल पर उनके बहनोई रामवीर तथा फुफेरे भाई प्रदीप और नरेश आ गये। आरोप है कि राकेश के पास आकर उनके फुफेरे भाइयों ने उनके कंधे में जहर का इंजेक्शन लगा दिया। जहर के कुछ छींटे स्कूटी चला रहे राकेश के मौसेरे भाई अरविंद के मुंह में भी चले गए। जिससे अरविंद की तबीयत भी बिगड़ गई। उधर, आरोपी मौके से भाग गए।

इसके बाद अरविंद ने इसकी सूचना राकेश के घर पर दी। और राकेश के परिजन दोनों को टीएमयू ले गए। जहां रविवार को इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई। वहीं अरविंद को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

मामले की जानकारी देते हुए मझोला थानाध्यक्ष जीत सिंह ने बताया कि मझोला क्षेत्र के बसंत विहार निवासी प्रदीप, उसके भाई नरेश और बहनोई रामवीर सिंह के खिलाफ राकेश ऊपर जानलेवा हमला करने सहितअन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। अब राकेश की मृत्यु के पश्चात इसमें 302 की धारा बढ़ाई जायेगी।

बता दें कि राकेश कुमार सिंह (48) एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद प्रॉपर्टी डीलिंग का धंधा कर रहे थे। वे कांशीराम नगर के आरएसएस के सह नगर कार्यवाह भी थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी रेनू देवी, एक बेटी खुशी (13 वर्ष) तथा दो बेटे धैर्य (9 वर्ष) और सहज (4 वर्ष) हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here