सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आज कांग्रेस कार्यालय को लेकर जमकर हंगामा मच गया। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत एवं उनके समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय के गेट पर लगे उनके ताले को हटाकर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नया ताला लगा लिया गया था, जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके द्वारा पुराना ताला लगाया, लेकिन उसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस का कहना था कि कांग्रेस कार्यालय के अंदर कुछ लोग बंद हैं। वहीं रणजीत रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय उनका है, उनका कोई भी आदमी कार्यालय के अंदर नहीं है, बावजूद इसके पुलिस ने ताला तोड़ दिया।
रणजीत रावत ने आरोप लगाया कि यह इस बात का प्रमाण है कि पुलिस ने ही कांग्रेस कार्यालय पर कब्जा कराया है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए उन्हें थाने में बंद किया हुआ है, उनके कुछ कार्यकर्ताओं के चोट भी आई है।
ज्ञात रहे कि कांग्रेस कार्यालय का पहले से ही चल रहा दो पक्षों का विवाद नए मोड़ पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश तथा जसपुर विधायक आदेश चौहान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और एकतरफा कार्यवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मजिस्ट्रेट के निर्देशों का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए कायम रखने के लिए स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है। यदि दोनों पक्षों की तहरीर आती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस मामले पर पैनी नजर रखे हुए है।
क्या कांग्रेस कार्यालय को लेकर दोनों पक्षों में शांतिपूर्ण समाधान निकलेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।