रुद्रपुर : असिस्टेंट कमिश्नर पहुंचे कलेक्ट्रेट, इस बात पर जताई नाराजगी

0
240

रुद्रपुर (महानाद) : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से प्राप्त निर्देशों के क्रम में असिस्टेंट कमिश्नर जीवन सिंह नगन्याल ने कलेक्ट्रेट स्थित सीआरए पटल का निरीक्षण किया।

कमिश्नर द्वारा पूर्व निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशानुसार खनन विभाग द्वारा सीआरए पटल से आरसी मिलान कार्य अभी तक न करने पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की। असिस्टेंट कमिश्नर ने आरसी मिलान हेतु खनन विभाग को अपने स्तर से पत्र प्रेषित करने के निर्देश ओसी कलेक्ट्रेट को दिये। तहसीलों तथा विभिन्न विभागों से प्राप्त आरसी को पंजीका में अंकन करते समय तिथि तथा वर्ष अवश्य अंकित करने के निर्देश दिये ताकि आरसी लम्बित होने की स्थिति का आसानी से पता चल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आरसी वसूली तथा वापसी की स्थिति भी स्पष्ट होनी चाहिए।

असिस्टेंट कमिश्नर ने विभिन्न देयकों की धीमी वसूली पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने संग्रह अमीनों के कार्यों की गहनता से समीक्षा करने के निर्देश जनपद के उप जिलाधिकारियों के लिए दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों की आरसी मिलान हेतु भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली का पंजिका से भी मिलान करें व मिलान करने का दिनांक भी पंजिका में अंकित किया जाये। उन्हांेने कहा कि संग्रह अमीनों से बकाया विभिन्न वसूली को बढ़ाया जाये। उन्होंने बैंको से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आरसी को भी पंजिका में अंकन करने के निर्देश सीआरए को दिये। इस दौरान जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी से आपदा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे की विस्तार से जानकारी ली। उन्होने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देश दिये कि शीत लहर के दृष्टिगत तहसील स्तर पर भी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें।

असिस्टेंट कमिश्नर ने तहसील पहंुचकर रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुये जय नगर का बस्ता खुलवाकर खतौनियों के रिकार्ड को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बस्तों में खतौनियों को क्रमवार ही रखा जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मिल सकें। उन्होंने राजस्व मुख्य देयक समयान्तर्गत नहीं बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित पटल कार्मिक को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर बनाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने मोटर देयक के अन्तर्गत आरटीओ स्तर से आरसी का मिलान करते हुये वसूली करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश देते हुये कहा कि बड़े बकायादारों से वसूली प्राथमिकता के आधार पर संग्रह अमीनों के माध्यम से करायें। उन्होंने कहा कि सामिया इन्टरनेशनल बिल्डर्स की आरसी को भी शीघ्रता से वसूली करायें। उन्होंने कहा कि संग्रह अमीनों द्वारा बैंकों की आरसी के अनुसार जो वसूली की जाती है उसको तहसील के माध्यम से सम्बन्धित बैंकों से सत्यापित भी कराया जाये। वसूली के तहत बैंकों में जमा कराये गये ऑनलाइन चालान का मिलान कोषागार से अवश्य कराया जाये। उन्होंने इस दौरान रसीद बुक व कार्मिकों के सर्विस बुक का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि कार्मिकों के सर्विस बुक को आहरण वितरण अधिकारी से सत्यापित कराते हुये अपडेट रखा जाये। ताकि सेवानिवृत के समय किसी प्रकार की अभिलेखों को लेकर परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों का सर्विस बुक को ऑनलाइन अपडेट अवश्यक करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि खतौनियों में समय से विरासतन दर्ज कर दिया जाये ताकि किसी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित वादों का नियमित कोर्ट लगाकर निस्तारित किया जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार दिनेश कुटौला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here