रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने संजय पाल की हत्या का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बता दें कि आज दिनांक 7 मार्च 2022 को नितिन पाल पुत्र नन्दराम पाल निवासी उस्मानगंज, पतथपुरी, मिलक खानम, जिला रामपुर, उ.प्र. ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई संजय पाल ( 26वर्ष) जो आहूजा धर्मशाला में एक विवाह समारोह में अपने जीजा गुड्डू पाल व दो अन्य रिश्तेदारों के साथ आया था, कि तभी ओएलएक्स कार सेल के पास उसके भाई संजय पाल कि चाकू छूरे से गोद कर हत्या कर दी थी। संजय को बचाने में उसका जीजा भी घायल हो गया था। अभियुक्त गण संजय को मरा छोड़ कर फरार गये थे, जिसकी मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही मृत्यु हो गयी थी।
नितिन पाल की तहरीर के आधार पर एफआईआर सं. 152/2022 धारा 302 भादवि बनाम गौरव पाल आदि के विरुद्ध पंजीकृत कर जांच शुरु की गई।
जांच के दौरान पता चला कि गौरव पाल से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। 7-8 साल पहले उनके भाई विजय पाल ने गौरव पाल के भाई की हत्या कर दी थी। जिसकी रंजिश गौरव अपने दिल में लिये बैठा था और उसने अपने मित्र विक्की पाल के साथ मिलकर संजय की हत्या कर दी।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक रुद्रुपर द्वारा 03 टीमों का गठन कर मुकदमे के नामजद अभियुक्तगण गौरव पाल को हरिनगर तिराहे के समीप व विक्की पाल को शिव नगर के समीप से आज दिनांक 07/03/2022 को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में कोतवाल रुद्रपुर विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई सुरेन्द्र सिंह, अनिल जोशी, महेश चन्द्र काण्डपाल, अशोक काण्डपाल, कां. सुभाष प्रसाद, ममता आर्या, महेन्द्र कुमार, अमित जोशी शामिल थे।