रुद्रपुर ब्रेकिंग : एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किये 4 दरोगाओं 35 सिपाहियों के तबादले

0
175

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने 4 दरोगाओं तथा 8 महिला सिपाहियों सहित 35 सिपाहियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।
एसआई पंकज महर को थाना खटीमा से प्रभारी चौकी बाजार, खटीमा बनाया गया है। एसएसआई रुद्रपुर रमेश चन्द्र तिवारी को थाना बाजपुर, दिनेश परिहार को पुलिस लाइन से थाना बाजपुर तथा रमेश चन्द्र बेलवाल को थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर बनाया गया है।
वहीं, राजेन्द्र सिंह बिष्ट को काशीपुर से सीओ ऑफिस पंतनगर, सुरेंद्र सामंत को काशीपुर से ट्रांजिट कैंप, जगदीश लोहनी को काशीपुर से नानकमत्ता भेजा गया है। महिला हेड कांस्टेबल नम्रता कसन्याल को थाना पंतनगर से पुलिस लाइन, कमला घनघरिया को पुलभट्टा से सीओ कार्यालय सितारगंज, मीना को आईटीआई थाने से संबंद्ध, रेखा आगरी को बाजपुर से कोतवाली रुद्रपुर, उमा मेहता को कोतवाली रुद्रपुर से थाना रुद्रपुर, लीला आर्य का गदरपुर से ट्रांजिट कैंप भेजा गया है।
दयाल गिरी को जसपुर से गदरपुर, मोहन तोमक्याल को खटीमा से चौकी बरहैनी, सिंगारा सिंह को गदरपुर से कोतवाली रुद्रपुर, जमशेद अली को सितारगंज से जसपुर, धरमवीर को एडीटीएफ से किच्छा, भोलानाथ को जसपुर से कुंडा, अमित कुमार को किच्छा से सुल्तानपुर पट्टी, महेश चंद्र जोशी को दिनेशपुर से नानकमत्ता, बुद्धि बल्लभ पांडे को पुलभट्टा से खटीमा, नवीन टम्टा को ट्रांजिट कैंप से झनकईया, विशनलाल आगरी को पंतनगर से सुल्तानपुर पट्टी भेजा गया है।
ध्यान सिंह को ट्रांजिट कैंप से आईटीआई, मनोज जोशी को पंतनगर से कुंडा, भारत बिष्ट को खटीमा से आईटीआई, कैलाश सिंह को रुद्रपुर से खटीमा, ताजुद्दीन को बाजपुर से खटीमा, मंजु बुधलाकोटी को आईटीआई से पंतनगर, मुबारक अली को दिनेशपुर से झनकईया, गिरीश चंद्र को गदरपुर से नानकमत्ता, दिनेश कुमार को रुद्रपुर से सितारगंज, प्रकाश भट्ट को ट्रांजिट कैंप से बाजपुर, प्रदीप कुमार को सितारगंज से गदरपुर, मनोज कुमार को झनकईया से पंतनगर, महेन्द्र उंगवाल को खटीमा से बाजपुर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here