रुद्रपुर (महानाद) : पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर के सभागार में आयुष्मान भवः अभियान के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान भवः अभियान के तहत दिनांक 17.09.23. से 02.10.23 तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक को लाभ देने के लिए को कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोगियों की सहायता के लिए आगे आने वाले जनपद के निःक्षय मित्रों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा जनपद में सभी का आयुष्मान कार्ड व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने पर जोर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा द्वारा आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान प्रस्तावित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आज जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों, खास तौर पर सभी 154 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयुष्मान भवः अभियान के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शाही, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ एसप. सिंह, डॉ. प्रियंका बंसल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप, हिमांशु मस्यूनी, चांद मियां आदि उपस्थित रहे।