रुद्रपुर: एक लाख रुपये की रिश्वत लेते जिला पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार, देखें वीडियो

0
1625

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : हल्द्वानी से आई विजलेंस की टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए उधम सिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरआ) रमेश चंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। एक ठेकेदार ने विजिलेंस विभाग से शिकायत की त्रिपाठी विभिन्न सामानों की सप्लाई के बिल को पास करने के एवज में एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। शिकायत की जांच करने के बाद विजिलेंस की टीम ने आज रुद्रपुर के एक मॉल की पार्किंग से रमेश चंद्र त्रिपाठी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया और जबरन गाडी में बैठा कर अपने साथ ले गई

मिली जानकारी के अनुसार एक ठेकेदार ने विजिलेंस में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। ठेकेदार का आरोप है कि जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी उनके द्वारा विभिन्न उपकरणों के सप्लाई बिल पास करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया कि विजिलेंस टीम ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की तो अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के सबूत मिले। जिसके बाद आज विजिलेंस की टीम ने रुद्रपुर स्थित एक मॉल की पार्किंग से जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी के घर पहुंची विजिलेंस टीम को घर से 20 लाख रुपये और बरामद हुए। इस दौरान आरोपी अधिकारी ने मॉल के बाहर जमकर हंगामा काटा और टीम से छूट कर भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उसे छोड़ा नहीं और जबरन गाड़ी में बैठाकर हल्द्वानी ले गई।

ट्रैप टीम में प्रभारी ललिता पांडे, निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, विनोद कुमार यादव, हेमचंद्र पांडे, हे.का. जगदीश सिंह बोहरा, कां. नवीन कुमार एवं गिरीश चंद्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here