रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने 14 साल से हत्या के मामले में फरार 25 हज़ार के ईनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि दिनांक 18 मई 2008 को उत्तम मण्डल पुत्र विश्वनाथ मण्डल निवासी सौरभ नगर, थाना ट्रांजिट कैम्प ने अपनी पत्नी वीतिका की गला दबा कर हत्या कर शव को अरुण डे के बैंगन के खेत में छिपा दिया था। उसने वीतिका के नाक-कान भी काट दिये थे। उक्त मामले में उत्तम मण्डल के तत्कालीन मकान मालिक रतन मण्डल पुत्र तारा चन्द द्वारा थाना रुद्रपुर में उत्तम मण्डल की तहरीर के आधार पर एफआईआर सं. 232/2008 धारा 302/201 मुकदमा दर्ज करवाया था। घटना को अंजाम देने के बाद मूल रुप से ग्राम नगरिया कालोनी, अमरिया जिला पीलीभीत निवासी उत्तम मण्डल फरार हो गया था। अभियुक्त उत्तम मण्डल के विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी के उपरान्त दिनांक 03/08/2008 को विवेचक द्वारा मफरुरी में आरोप पत्र संख्या 309/2008 किता कर कोर्ट में प्रेषित किया गया। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर द्वारा फौजदारी वाद संख्या 5161/2013 गोश्वारा नं. 2933/2008 के तहत अभियुक्त उत्तम मण्डल का स्थाई वारण्ट जारी करते हुए पत्रावली दाखिल दफ्तर कर दी।
जांच के दौरान जानकारी मिली कि उत्तम मण्डल द्वारा वर्ष 2002 में अपनी पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल पुत्री पंचनाम गोलदार निवासी रतन फार्म नं. 1, शक्ति फार्म, थाना सितारगंज एवं अपने दो पुत्रों क्रमशः मनोज मण्डल व मदन मण्डल की भी हत्या की गई थी। मायका पक्ष कमजोर एवं गरीब होने के कारण किसी के द्वारा उत्तम मण्डल उपरोक्त के विरुद्ध थाना अमरिया में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी थी। उत्तम मण्डल ने अपनी दूसरी पत्नी वीतिका से उसके पति का तलाक करवाकर कोर्ट मैरिज की और फिर उसकी भी हत्या कर दी और भाग कर दिल्ली चला गया जहां उत्तम मण्डल ने एक अन्य लड़की संगीता निवासी गबिया के साथ शादी कर ली है और उसके संगीता से भी 02 बच्चे हैं।
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा उक्त ईनामी अपराधी उत्तम मण्डल के विरुद्ध 25000/- रुपये का ईनाम घोषित कर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट एवं उनकी टीम को उक्त शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एसपी सिटी एवं सीओ सिटी रुद्रपुर के निर्देशन में एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुरागरसी पतारसी करते हुए उत्तम मण्डल उपरोक्त को दिनांक 08/06/2022 की सायं नगरिया कालोनी, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत से गिरफ्तार से किया गया।
पूछताछ के दौरान उत्तम मण्डल ने अपनी पहली पत्नी विन्ध्या मण्डल व दोनों पुत्र मनोज व मदन के अलावा दूसरी पत्नी वीतिका की हत्या करने के बाद दिल्ली क्षेत्र में रहकर राज मिस्त्री का कार्य करने और संगीता नाम की बंगाली महिला के साथ तीसरी शादी करने की बात कबूली है। उक्त ईनामी अपराधी वर्ष 2008 से थाना रुद्रपुर के एफआईआर सं. 232/2008 धारा 302/201 आईपीसी में विगत 14 वर्षाे से फरार चल रहा था।