रुद्रपुर : अंतरराज्यीय ई-रिक्शा चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी किए 6 ई-रिक्शा बरामद

0
691

रुद्रपुर (महानाद) : ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय ई-रिक्शा चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी के 6 ई-रिक्शा बरामद किये हैं।

बता दें कि विगत 2 मई 2022 को धर्मेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी राजा कालोनी, थाना ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर ने तहरीर देकर बताया कि 16/17 अप्रैल 2022 की रात्रि लगभग 9 बजे उसके भाई रामचरन ने ई-रिक्शा अपने घर शिवनगर, वार्ड नं.-09, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा किया था। जब सुबह 5 उसका भाई सोकर उठा तो उसने देखा कि उसकी ई-रिक्शा वहां नहीं थी। धर्मेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर सं. 158/2022 धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज की उसकी जांच एसआई मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की गयी।

वहीं, ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के पर्यवेक्षण व व एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रोजिट कैम्प के नेतृत्व में टीमें गठित की गयीं। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं सीसीटीवी फुटेज देखे गये। विवेचक द्वारा घटनास्थल शिव नगर, वार्ड नं. 09, ट्राजिट कैंप से 1.5 किमी दक्षिण पश्चिम हल्का ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर से टावर डम्प उठाने हेतु एसओजी प्रभारी को पत्र प्रेषित किया गया। जिनके द्वारा घटनास्थल व शहर में हुई अन्य ई-रिक्शा चोरी के घटनास्थल के टावर डम्प उठाये गये।

शिवनगर, वार्ड नं. 9 के घटनास्थल का विश्लेषण किया गया तो इसमें एक मोबाइल जिसकी आईडी फरहा पुत्री चुन्नी मियाँ निवासी चन्दपुरी, बिचपुरी, बरेली के नाम पर तथा दूसरे मोबाइल की आईडी पप्पू पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला जसोली, जिला बरेली के नाम पर पाइ गई। तीसरे मोबाइल की आईडी मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मौहल्ला जसौली, बरेली के नाम पर पाई गई। उक्त मोबाइल नं. रिक्शा चोरी के समय घटनास्थल से सम्बन्धित पाये गये। सीडीआर का अवलोकन करने पर उक्त नं. रामपुर तक जाते पाये गये। इसके बाद जब अन्य मोबाइलों सम्पर्क किया गया जो कि खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद के नाम की आईडी पर है। व इसके बाद उक्त नम्बर का सम्पर्क अन्य मोबाइल से हुआ जिसकी आईडी कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद के नाम पर पाई गई। मौहल्ला जसौली के तीनों नम्बर घटनास्थल से रामपुर तक जाते पाये गये।

जिसके बाद अभियुक्त कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद के घर पर दिनांक 08/06/2022 को मय एसओजी के दबिश देकर अभियुक्त को घर से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के घर से सामने खाली प्लाट से मुकदमे से सम्बन्धित ई- रिक्शा व 4 अन्य ई-रिक्शा कुल 6 ई-रिकशा बरामद हुये।

अभियुक्त 1. तनवीर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली, थाना किला, जिला बरेली 2. रोशन उर्फ रोशी पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला जमौली, थाना किला, जिला बरेली 3. मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मोहल्ला जसौली, थाना किला जिला बरेली, 4. खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद के नाम प्रकाश में आये हैं। अभियुक्त तनवीर थाना किला, जिला बरेली से हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त तनवीर, रोशन उर्फ रोशी तथा मकसूद अली रुद्रपुर क्षेत्र ई-रिक्शा चोरी कर रामपुर जाकर अभियुक्त खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद व कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद को बचते थे।