रुद्रपुर में गौवंशीय पशुओं की निर्मम हत्या, डीएम ने दिये इंटरनेट बंद करने के आदेश, डीआईजी बोले अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा

0
560

रुद्रपुर (महानाद) : आज आवास विकास की मेन रोड पर खाली प्लॉट में दो गौवंशीय पशुओं के शव मिलने से हंगामा मच गया। मौके पर पहुंचे हिन्दूवादी संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं मौके पर पहुंचे विधायक राजकुमार ठुकराल का कांग्रेसी नेताओं से वाद विवाद हो गया।
माममले मंे एक्शन लेते हुए आवास विकास चौकी प्रभारी गोविंद सिंह अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गौवंशीय पशुओं की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने रुद्रपुर व किच्छा में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिये हैं। वहीं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा।

उधर एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने वीडियो संदेश जारी कते हुए बताया कि आज हुई घटना के संबंध में जनपद पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा इस घटना का यथाशीघ्र खुलासा कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। कृपया इस प्रकरण में कोई अफवाह आदि न फैलाएं जिससे शहर में सांप्रदायिक माहौल खराब हो। आप सभी से अनुरोध है कि जनपद में धारा 144 एवं आदर्श आचार संहिता लागू है तथा कोविड के कारण भी समूह में इकट्ठा न हों, पुलिस पर विश्वास रखें। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा ईमानदारी एवं निष्पक्ष होकर इसका पटाक्षेप किया जाएगा । पुलिस द्वारा सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी की जा रही है। पुलिस का सहयोग करें।
बता दें कि उत्तराखंड में चुनावों को देखते हुए कुछ अराजक तत्व क्षेत्र का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। लेकिन पुलिस-प्रशासन की तत्परता से फिलहाल माहौल को गरमाने से रुक गया है। पुलिस ने पशुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here