spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

रुद्रपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 महिला व 5 पुरुष गिरफ्तार

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबिर ने बताया कि जनता इण्टर कालेज के पास बने होटल नैनी व्यू गेस्ट हाउस का मालिक विनोद गंगवार आये दिन अपने होटल में महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराता है। जहां पर आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है।
जिसके बाद सीओ सिटी अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक एएचटी यूनिट बसन्ती आर्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि होटल का आधा शटर खुला हुआ था। पुलिस टीम द्वारा शटर खोलकर एकाएक तेजी व शीघ्रता से छापामारी की गई तथा होटल के अलग-अलग कमरों को चैक किया तो होटल के दो कमरांे के अन्दर महिला व पुरुष अर्धनग्न व आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये। वहीं कमरों से अन्य आपत्तिजनक सामान, भिन्न – भिन्न कम्पनियों के 11 मोबाईल फोन, 1 लेपटॉप, आधार कार्ड, सिगरेट के डिब्बे तथा 6,100 रुपये तथा रिशेप्शन से एक रजिस्टर बरामद किया गया। वहीं छापामारी के दौरान मौका पाकर 03 व्यक्ति शबाब, आमिर खान व आकाश रावत फरार हो गये।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर होटल मालिक विनोद गंगवार ने बताया कि उसने होटल नैनी व्यू गैस्ट हाउस को लीज पर लिया है। जिसका किराया काफी है। किराया चुकाने के लिये मैं होटल में अनैतिक देह व्यापार कराता हूं व ग्राहकों से कमीशन के रूप मे हजार-हजार रुपये प्रति कमरे के लेता हूँ। मेरे होटल में मेरे दोस्त शबाब, आमिर खान व आकाश रावत ग्राहकों को लेकर आते हैं।
वहीं होटल से पकड़ी गयी युवतियों ने बताया कि वे शबाब, आमिर खान व आकाश के माध्यम से ही यहाँ आती हैं और प्रति व्यक्ति 500-500 रुपये में अनैतिक देह व्यापार के जरिए पैसा कमाती हैं।
मौके पर पकड़े गये 5 युवक व 5 युवतियों को उनके जुर्म धारा 3/4/5/6 देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1. विनोद गंगवार (37 वर्ष) पुत्र स्व. नन्हे लाल गंगवार निवासी ग्राम हिमकरपुर, चमरुआ जिला बरेली उ. प्र. हाल निवासी आनंद विहार, फुलसूंगा रुद्रपुर।
2. मनीष कन्नौजिया (20 वर्ष) पुत्र जितेन्द्र प्रसाद कन्नौजिया निवासी ग्राम सौनपुरवा थाना रसड़ा जिला बलिया उ.प्र. हालनिवासी तीन पानी डाम, फुलसूंगा रोड, रुद्रपुर
3. सलीम अहमद (48 वर्ष) पुत्र वख्तावर निवासी वार्ड न -06 भूतबंगला रुद्रपुर
4.- नाबालिग
5. अजय सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी जय नगर, वार्ड नं. -1, दिनेशपुर
6. राखी चण्डालिया (26 वष) पुत्री कल्लु चण्डालिया निवासी ग्राम अकबरपुर, थाना कांठ, जिला मुरादाबाद, उ.प्र. हाल निवासी वार्ड नं. 06, भूतबंगला, रुद्रपुर।
7. रेशमा मौर्या (22 वर्ष) पत्नी अशोक कुमार निवासी ग्राम सैदपुर, थाना न्यूरिया, जिला पीलीभीत, उ.प्र. हाल निवासी सिडकुल ढाल, ट्राजिंट केम्प, रुद्रपुर
8. तृप्ति सांमत (28 वर्ष) पत्नी मिलन सामंत निवासी ग्राम शिवदत्तपुर, पूर्व मिदनापुर, थाना नंदकुवर, जिला पूर्व मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
9. प्रमिला थपलिया (27 वर्ष) पत्नी प्रदीप थपलिया निवासी ग्राम भण्डारा, जिला चितवन, नेपाल हाल निवासी साकेत गेट नं. -3, नई दिल्ली
10. सोनाली जडियाल (30 वर्ष) पत्नी विपुल जडियाल निवासी 32, अशोका पार्क, पंजाबी बाग, नई दिल्ली हाल निवासी निकट गैस एजेन्सी, भूरारानी, रुद्रपुर।
पुलिस टीम में सीओ सिटी रुद्रपुर अमित कुमार, नोडल अधिकारी/एएचटी यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य, एसआई प्रवीण सिंह, प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट, एसआई प्रदीप कुमार, कां. ललित कुमार, राजेन्द्र कश्यप, कुलदीप, भूपेन्द्र आर्या, गोकुल टम्टा, नारायण दत्त, प्रियंका आर्या, प्रियंका कोरगा, अरुणा चैधरी तथा विनोद कन्याल शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles