रुद्रपुर (महानाद) : एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि आईजी कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल अजय रौतेला द्वारा शराब की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह के निर्देशन में जनपद में सक्रिय शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु एसओजी उधम सिंह नगर को निर्देशित किया गया था।
रविवार, 20-06-21 को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को मुखबिर ने सूचना दी कि बगवाड़ा में राकेश जैन के गोदाम पर रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल निवासी कुआं वाला, पोस्ट हर्रावाला, देहरादून की अवैध शराब पड़ी है, जिसे उसका पुराना नौकर रवि सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी कुण्डरा, कोठी चैराहा, ग्राम भंगा, थाना नबाबगंज, बहेड़ी, जिला बरेली, उ.प्र. चोरी कर लोगों को बेच रहा है। उक्त सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट चैकी प्रभारी बगवाड़ा को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मंडी गेट के पास रवि सिंह के कब्जे से 8 पेटी शराब पोकर सुपर प्रीमियम व्हिस्की हाफ की बरामद की व उसकी निशानदेही पर बगवाड़ा मंडी के पास राकेश जैन के गोदाम से रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल की अवैध बीयर अलग-अलग मार्का की कुल 2275 पेटी व अवैध अग्रेजी शराब अलग-अलग मार्का की कुल 1600 पेटी बरामद हुई।
पूछताछ करने पर रवि सिंह ने बताया गया कि उक्त गोदाम रामेश्वर हवेलिया माधो लाल का है। जिसमें वर्ष 2016 से शराब वैसे ही पड़ी है। जिसमें से मैं गोदाम के छत पर चढ़कर टीन काटकर शराब की कई पेटिया निकालकर बेच चुका हूं। अभियुक्त रवि एवं गोदाम से बरामद माल की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। उक्त प्रकरण में अभियुक्त रवि सिंह पुत्र सोहन सिंह तथा रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल के विरुद्ध एफआईआर सं.-380/2021 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, एसआई मुकेश मिश्रा, कां. भूपेन्द्र सिंह रावत, प्रभात चौधरी, प्रमोद, कुलदीप, राजेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र, नीरज शुक्ला, ललित कुमार, पंकज विनवाल, गोकुल टम्टा, सन्तोष रावत, विनोद कन्याल, चालक मदन लाल तथा महिला कां. अरुणा तथा कंचन शामिल थे।