काशीपुर : रामनगर रोड पर एक बिल्डिंग में चल रहा था सैक्स रैकेट, पुलिस ने मार दिया छापा

0
1279

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जिला उधम सिंह नगर बसंती आर्य ने पुलिस टीम के साथ मिलकर रामनगर रोड पर एक बिल्डिंग में छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से 3 युवकों को गिरफ्तार कर 4 युवतियों के उनके चंगुल से आजाद करवा दिया।

आपको बता दें कि 18/04/2025 की रात्रि के लगभग 10 बजे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जिला उधम सिंह नगर प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली काशीपुर की पुलिस टीम के साथ अनन्या होटल से करीब 100 मीटर आगे, रामनगर रोड की ओर सड़क के बाँयी तरफ एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पहुंचे, जिसके बाहर ओयो का छोटा पोस्टर चिपका था। उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग का गेट खटखटाने पर अन्दर से एक व्यक्ति ने आकर गेट खोला जो पुलिस को देखकर वापस मुड़कर सीढ़ियों पर ऊपर की ओर भागने लगा, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया।

पकड़े गये युवक का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम आदिल (21 वर्ष) पुत्र मौहम्मद शकील निवासी ग्राम करोला, मीनानगर, थाना मझोला जिला मुरादाबाद बताया और बोला कि यहां पर धन्धा चलता है, अभी भी अन्दर 4-5 लोग आये हैं। जिसे बाद पुलिस टीम ने बन्द कमरों को खुलवाया तो देखा कि एक युवती तख्त के ऊपर बिछे गद्दे पर मुंह छिपाये बैठी है। उसने बताया कि व कोलकाता की रहने वाली है और 24 साल की है। वहीं दरवाजा खोलने वाले युवक ने अपना नाम सलमान (21 वर्ष) पुत्र अय्यूब निवासी लालवाला, भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया।

दूसरे कमरे में भी एक युवती बैठी थी तथा एक युवक बाथरूम में छिपा बैठा था। उसने अपना नाम खालिद (21 वर्ष) पुत्र दिलशाद निवासी भगतपुर, जिला मुरादाबाद बताया युवती ने बताया कि वह 22 साल की है और लखनऊ की रहने वाली है। तीसरे कमरे में एक युवती बैड पर बैठी थी उसने बताया कि वह मुरादाबाद की रहने वाली है।

कमरों की तलाशी लेने पर सिगरेट व कंडोम पैकेट तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री, 2 मोबाइल और 1890 रुपये बरामद हुए।

पकड़े गये युवकों ने बताया कि हमें यहां खालिद हुसैन पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम नहटौर, बहेड़ी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश ने धन्धा कराने के लिए रखा है । खालिद ही इसका मालिक है, वही यहां बाहर से लड़के व लड़कियों को धन्धा कराने के लिए भेजता है, जिससे वह मोटा पैसा कमाता है और उन्हें भी पैसा देता है । खालिद हुसैन खुद भी यहां आता है और धन्धा कराता है। हम बेरोजगार हैं, पैसे के लिए यह काम करते हैं।

वहीं, तीनों युवतियों ने बताया कि उन्हें राजेश उर्फ राजू ने मसाज पार्लर में काम करने के लिए कल बुलाया था और नौकरी देने की बात कही थी और हमको हमारी इच्छा के विरुद्ध यहां ग्राहकों को लाकर गन्दा काम करने को कहता है, मना करने पर मारने की धमकी देता है । हम बिना कुछ कहे दो दिन से यहां रह रहे हैं, हमने यहां से निकलने की कोशिश की, लेकिन उसने यहां लड़के रखे हैं, उन्होंने हमें बाहर नहीं जाने दिया और हमारे साथ इन लड़कों ने भी गन्दा काम किया है। वहीं चौथी युवती ने बताया कि मेरी एक छोटी बच्ची है, मैं गरीब हूँ जिस कारण मैं और मेरे पति आदिल को यहां काम के लिये होटल मालिक खालिद हुसैन ने रखा है। यहां दिन-रात धन्धा कर मालिक मोटी कमाई कमाता ह,ै जिसमें से कुछ पैसे हमको भी दे देता है। इसी लालच में मैं यहां काम कर रही हूँ। यहां रोज नये-नये लड़के व लड़कियां आते-जाते रहते हैं।

पकड़े गये युवकों द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक खालिद के साथ मिलकर आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से गरीब व बेसहारा युवतियों को चुनकर उनको नौकरी व पैसों का लालच देकर सार्वजनिक स्थान पर अनैतिक कार्य करने के कारण उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 व बीएनएस की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया तथा चारों युवतियों को सुरक्षा में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here