पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर पालिका परिषद जसपुर से 3 बार के चैयरमैन रहे मौ. उमर सिद्दिकी का कल देर रात निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सुनते ही सुबह से ही उनके निवास पर नगर वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी मौत की खबर पाकर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मौहम्मद उमर सिद्दिकी बहुत ही नेक दिल, मिलनसार एवम् कुशल राजनीतिज्ञ व्यक्ति थे। वह एक बार विधायक का भी चुनाव लड़ चुके थे। उनके निधन की खबर पाकर जसपुर में शोक की लहर व्याप्त है।