दुखद : ट्रेनिंग के लिए भीमताल गये शिक्षक की करंट लगने से मौत

0
1022

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ट्रेनिंग के लिए भीमताल गये क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी एक शिक्षक की विद्युत पोल से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बता दें कि गौरव पुरोहित (35 वर्ष) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम नरसिंहपुर जोकि ओखलकांडा, नैनीताल में शिक्षक के पद पर तैनात थे और वर्तमान में भीमताल स्थित डायट में ट्रेनिंग के लिए अपने अन्य साथियों के साथ गए हुए थे। अपने अन्य साथियों के साथ खाना खाने के पश्चात सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल पर उनका हाथ लगने से उन्हें जोरदार करंट लग गया और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में उनके साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात उनके साथियों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here