सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली

0
81

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज सीपीयू पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस ने नगर में जागरूकता रैली निकाल कर अभियान चलाया।

बता दें कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके इस उद्देश्य से पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकालकर अभियान की शुरुआत की। जागरूकता रैली का शुभारंभ एएसपी राजेश भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस दौरान एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि नगरवासियों तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज जागरूकता रैली निकाली गई है। इस सप्ताह रोज जनता को जागरूक करने को लेकर पुलिस अभियान चलायेगी। आज रैली का आयोजन किया गया है। कल ट्रैफिक नियमों को लागू करने के लिए तथा छोटी-मोटी गलतियों को सुधारने को लेकर गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा।

भट्ट ने कहा कि यह इसलिए किया जा रहा है कि आम जनमानस जो वाहन चलाते समय गलती करते हैं, इस अभियान के अंतर्गत उन्हें जागरूक किया जाएगा। जिससे कि वे गलती न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here