सागौन के गिलटों के साथ लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

0
174

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : वन विभाग की टीम ने वांछित चल रहे लकड़ी तस्कर को सागौन के गिल्टो के साथ धर दबोचा।

बता दें कि तराई पश्चिम विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लंबे समय से वांछित चल रहा आरोपी भजन सिंह अपने साथियों के साथ वन आरक्षित ज्वाला वन क्षेत्र में पेड़ों का अवैध रूप से कटान करने जंगल में गया हुआ है। वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर भजन सिंह को धर दबोचा जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गये।

तराई पश्चिम वन विभाग डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भजन सिंह निवासी इटव्वा, बाजपुर जिला उधम सिंह नगर अपने कुछ साथियों के साथ ज्वाला वन क्षेत्र में लकड़ी काटने के उद्देश्य से गया हुआ है। जिसके बाद तुरंत वनकर्मियों की एक टीम वन क्षेत्र में भेजी गई जिनके द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं उसके अन्य चार साथी भागने में कामयाब हो गये।

आरोपी के पास से 4 गिल्टे सागौन के तथा 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है और शीघ्र ही इन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। भजन सिंह के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here