साहित्य दर्पण की मासिक काव्य गोष्ठी ‘काव्यांजलि’ सम्पन्न

0
96

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 31 अक्टूबर 2021 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भव्य काव्यांजलि का आयोजन साहित्य दर्पण समिति द्वारा वीरेंद्र मिश्रा के निवास पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मोहम्मद हनीफ सिद्दीकी एडवोकेट एवं शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक वीरेंद्र मिश्रा की धर्मपत्नी ममता मिश्रा के काव्य संग्रह कन्या भ्रूण हत्या ममता की पुकार का विमोचन भी किया गया।

वीरेंद्र मिश्रा की सुपुत्री ने गौशाला में गायों की दुर्दशा पर मार्मिक संबोधन से सबको व्यथित कर दिया।

काव्यांजलि में ओम शरण आर्य चंचल, जितेंद्र कुमार कटियार जीस्त, रामप्रसाद अनुरागी, शेष कुमार सितारा, नवीन बिष्ट, राही अनजाना, हरीश चंद्र पांडे, कैलाश चंद यादव, इरफान हनीफ, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, ज्ञानी हिंदुस्तानी, सत्य प्रकाश मिश्रा एवं अनिल सारस्वत आदि काव्य मनीषियों ने एक से एक बढ़कर रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन शेष कुमार सितारा ने किया।

इस अवसर पर रोशनी बेगम, अरुण वर्मा, अजय अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here