काशीपुर : स्मैक बेचने निकला साजिद, पुलिस ने धरा

0
394

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसआई गणेश भट्ट पुलिस टीम के साथ देर शाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम को लेकर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मोती मस्जिद वाली गली के पास एक व्यक्ति को रोककर शक के आधार पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम मौहम्मद साजिद पुत्र अब्दुल खालिक निवासी मौहल्ला अल्लीखां, काशीपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई गणेश भट्ट, कांस्टेबल गोविंद प्रसाद तथा कैलाश चन्द्र शामिल थे।