समर स्टडी हॉल काशीपुर के छात्र सक्षम प्रताप सिंह ने 3 हजार मीटर रेस में जीता गोल्ड

0
619

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लाॅरेंस एकेडमी बुलंदशहर में 27 से 29 जनवरी तक सीबीएसई द्वारा XIX सीबीएसई एथलेटिक कलस्टर का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून रीजन के अण्डर-17 बालक वर्ग में 377 स्कूलों के 2,777 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें समर स्टडी हॉल, कुण्डेश्वरी, काशीपुर के छात्र सक्षम प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र चैधरी ने 3,000 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

सक्षम प्रताप ने अपने वर्ग में सभी छात्रों को पराजित कर आगे होने वाली सीबीएसई नेशनल एथलेटिक प्रतियोगिता में प्रवेश किया। इस उपलब्धि पर स्कूल की अध्यक्ष मुक्ता सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने सक्षम प्रताप सिंह की प्रशंसा की एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।