सल्ट : ब्लाकस्तरीय विज्ञान महोत्सव सम्पन्न

0
316

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : आज राजकीय इंटर कॉलेज खुमाड़ में विज्ञान महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला एवं विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया गया।

विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सल्ट गौरव पांडे, मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र शाह, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक मोहन सिंह रावत, संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खुमाड़ मोहन चंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। विज्ञान महोत्सव में सल्ट ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया व विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मंच संचालन प्रकाश नेगी द्वारा किया गया।

निर्णायक मंडल में महेंद्र, मनीषी चौहान, यूनुस सिद्दीकी, हेमंत जोशी, खजान तिवारी, अजय मधवाल, सुंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

विज्ञान मेला परिणाम – (व्यक्तिगत) इस तरह रहे –
1. दिव्य अनंत मालवीय- राजकीय इंटर कॉलेज भौनखाल- प्रथम
2. हर्षित कुमार- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानेखलपाटी- द्वितीय
3. राधा बिष्ट -राजकीय इंटर कॉलेज झिमार- तृतीय

विज्ञान मेला परिणाम (टीम प्रोजेक्ट) इस तरह रहे –
1. ज्योति रावत, आंचल -राजकीय इंटर कॉलेज देवायल- प्रथम
2. चित्रा पंत, विद्या- राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वैरला- द्वितीय
3. दीपांशु, सुमित – राजकीय इंटर कॉलेज झड़गांव – तृतीय स्थान पर रहे।