सल्ट ब्रेकिंग : मरचूला कूपी के जंगल में बाघ ने महिला को बनाया निवाला

0
583

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : आज दिन में लगभग 12 बजे मरचूला से लगे कूपी गांव के जंगल में लकड़ी लेने गयी एक महिला पर बाघ ने हमला करके उसे अपना निवाला बना लिया।

बता दें कि आज दिन में कूपी गाँव की गुड्डी देवी पत्नी महेश्वर सिंह दो अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी लेने के लिये जंगल गयी हुई थीं, वापस आते वक्त दो माहिलायें थोड़ा आगे निकल गयी और गुड्डी देवी थोड़ा पीछे रह गई थी तभी पीछे से एक बाघ ने गुड्डी देवी (59 साल) पर हमला कर दिया और उसे मार दिया। थोड़ा दूर होने की वजह से गुड्डी देवी पर बाघ के हमले का दोनों महिलाओं को भी पता नहीं लग पाया। बाद में बहुत देर बाद जब गुड्डी देवी की खोजबीन शुरू हुई तो जंगल में उसकी आधी खायी हुई लाश मिली। बाघ ने महिला की एक टांग पूरी तरह खा ली थी और महिला के शरीर के अन्य कई हिस्सों पर हमला किया हुआ था। गुड्डी देवी की चार लड़कियां और एक लड़का है। सभी की शादी हो चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी बाघ ने गाँव के कई जानवरों को अपना निवाला बनाया है। जिसकी वजह से ग्रामीण पहले से ही बहुत परेशान थे, लेकिन आज उसने इंसानों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक तक ग्रामीण महिला को हॉस्पिटल लेकर आए हैं जहाँ पर डॉक्टरों ने उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here