सल्ट : भारी बारिश के बाद धंसी रोड, यातायात हुआ प्रभावित

0
364

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : आजकल मौसम विभाग की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक बैठ रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 9 व 10 जुलाई को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की घोषणा की थी। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट किया गया है कि वे अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले व ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में सुरक्षित रहें।

आपको बता दें कि जहां अत्याधिक बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की समस्या व नदी नालों में जल स्तर बढ़ने की समस्या आती है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में ये बारिश आफत बनकर बरसती है। कहीं भू- स्खलन, तो कहीं बादल फटना, तो कहीं सड़कों का ज़मीन में धंस जाना आम बात हो जाती है, जिसके कारण यहाँ रहने वाले लोगों का जनजीवन बहुत प्रभावित हो जाता है।

ऐसी ही समस्या आज सल्ट के थला से भ्याड़ी मुनड़ा के फैनास्यारी गाँव में देखने को मिली। रात भर भारी बारिश के कारण इस गाँव के समीप एक रपटा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क भी नीचे धंस गई जिसके कारण इस सड़क पर यातायात भी प्रभावित हो गया है। सड़क की तुरंत मरम्मत करके उसे सुचारू करने के लिए पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व समाजसेवी घनानंद शर्मा ने ज्ञापन देकर सल्ट एसडीएम को अवगत कराया तथा कहा कि सड़क व रपटे की तुरंत मरम्मत करायी जाए। भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो इसके लिए उस सड़क पर तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों की आवाजाही बंद करायी जाए।