सल्ट : मानिला-डोटियाल में साल की पहली रिकार्ड तोड़ बर्फबारी

0
608

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : क्षेत्र के मानिला-डोटियाल में साल की पहली रिकार्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। पहाडियाँ बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं।

बता दें कि आज सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों में साल का पहला हिमपात शुरू हो गया है। मानिला, डोटियाल, सराईखेत, समेत कई पहाड़ी इलाकों में अभी तक लगातार बर्फबारी जारी है। डोटियाल में लगभग एक फीट तक बर्फ गिर चुकी है और अगर रात को मौसम नहीं खुला तो रातभर बर्फबारी का अनुमान है।

बर्फबारी होने से यहां के लोगों के चेहरे खिल गये हैं। बर्फबारी देखने के लिये आज दिन भर यहां आस पास के लोगों का तांता लगा रहा। जबकि दूरस्थ क्षेत्रों से आये पर्यटक भी यहाँ बर्फबारी का आनन्द लेने पहुंच रहे हैं।

उधर, ज्यादा हिमपात की वजह से कई वाहन भी बर्फ में फंस गये जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया व कई मार्गों से जेसीबी ने बर्फ हटाकर उन्हे साफ भी किया।

मौसम विभाग के अनुसार अभी बर्फबारी कल भी जारी रह सकती है। अगर ऐसा हुआ तो हिमपात के कारण यहाँ के स्थानीय लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा हिमपात से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं व रोजमर्रा की आवश्यक खाद्य आपूर्ति और यातायात ठप हो सकते है।

फिलहाल आज स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। बर्फबारी से पहाड़ों की खूबसूरती और यहाँ के प्राकृतिक खूबसूरत नज़ारे देखते ही बनते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here