सल्ट मंडल भाजपा ने जालीखान बाजार में लगवाया कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प

0
386
corona-vaccination-camp

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : भाजपा सल्ट मण्डल द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोलर ग्रीन एनर्जी जालीखान कार्यालय के मालिक किशन सिंह भंडारी के प्रतिष्ठान में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। कैम्प में 169 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ नरेन्द्र भण्डारी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा, विक्रम बिष्ट मण्डल अध्यक्ष सल्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुजीत चौधरी रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आए मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

बता दें कि विगत कुछ महीनों से सल्ट के स्वास्थ्य केंद्र देवायल अस्पताल में कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। सरकार की तरफ से यह बूस्टर डोज 30 सितंबर तक मुफ्त में लगाई जाएगी, 30 सितंबर के बाद बूस्टर डोज लगाने के लिए निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बूस्टर डोज लगवायी।

इस दौरान भगवत बोरा महामंत्री सल्ट भाजपा मण्डल, वीरेन्द्र रावत, सूरज रावत, महिपाल सिंह रावत, किशन भण्डारी, रोशन नेगी, दिनेश पंवार, दीपक नेगी, विनोद ध्यानी, मंजू रावत जिपंस, गणेशी देवी आदि अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. वैभव, दीपा पाठक एएनएम, वैशाली चौहान सीएचओ तथा आशा कार्यकर्ती सावित्री देवी मौजूद रहीं।