सल्ट : विधायक जीना ने किया देवायल हास्पिटल में ट्रांजिट हॉस्टल का उद्घाटन

0
315

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में ट्रांजिट हॉस्टल का उद्घाटन विधायक महेश जीना द्वारा किया गया। विधायक जीना ने रिबन काटकर विधिवत पूजा अर्चना की, उसके बाद भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की।

बता दें कि यह भवन उत्तराखंड पेयजल निगम रानीखेत द्वारा निर्मित किया गया है, जिसमें 12 रुमसेट हैं। यह 338 वर्ग मीटर में बना हुआ है, इस भवन को तैयार करने में 319.83 लाख की लागत आयी है।

विधायक जीना ने बताया कि पूर्व में डॉक्टर व स्टाफ को हॉस्पिटल से दूर अन्य कमरा लेकर रहना पड़ता था, जिसमें इमरजेंसी केस आने पर डॉक्टर व स्टाफ को अस्पताल पहुंचने में समय लग जाता था। महेश जीना ने कहा इस भवन का श्रेय मेरे छोटे भाई पूर्व विधायक सुरेंद्र जीना को जाता है। उपचुनाव के बाद मेरे द्वारा अस्पताल में कई विकास कार्य किए गये हैं और आगे भी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत और दुरस्त करने के लिए संकल्पबद्ध हूँ।

प्रभारी चिकित्सक डॉ. सौरभ ने कहा विधायक जीना द्वारा अस्पताल में पहले से अधिक कई अन्य आधुनिक सुविधाएं अस्पताल को मुहैया कराई गई हैं और आगे भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। इस ट्रांजिट हॉस्टल बनने से हम अपनी ओर से समय पर अपनी सेवाएं मरीजों को दे सकेंगे।

कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर हरीश, मण्डल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, मनीला मण्डल अध्यक्ष देवीदत्त शर्मा, महामंत्री भगवत बोरा, मंडल मंत्री दिनेश पंवार, पूर्व प्रधान गणेशी देवी, सल्ट मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, रघुवर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद ध्यानी, सूरज रावत, विरेन्द्र रावत, हरीराम आर्या, रमेश कांडपाल, आनंद भण्डारी, पंकज ध्यानी आदि उपस्थित रहे।