सल्ट राजस्व विभाग की टीम ने की मीट की दुकानों पर छापेमारी

0
514

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : मॉलेखाल बाजार में स्थानीय लोगों की शिकायत पर सल्ट के नायब तहसीलदार दिलीप सिंह ने मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

औचक निरीक्षण करने पर ए वन मटन शॉप के स्वामी कमल सिंह पुत्र पूरन सिंह की दुकान पर लगभग 40 किलो बकरे का पुराना मीट डीप फ्रिजर में रखा पाया गया जिसे राजस्व विभाग की टीम ने खेत के गड्ढे में दबा कर उसको निस्तारित किया। नायब तहसीलदार द्वारा मीट व्यापारी कमल सिंह की दुकान में खुले में लटके हुए मीट का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजने की बात कही गई है। उसके अलावा अन्य दुकानों पर भी जांच की गई तो उसमें बहुत सी खामियां पाई गई।

राजस्व विभाग द्वारा मीट व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि वह गंदगी खुले में न डालें। मीट को ढक कर रखें और पुराना मीट दुकान में न बेचें। राजस्व विभाग ने मीट की दुकानों पर पॉलीथिन मिलने पर 2000 रुपये का चालान भी किया। उन्होंने कहा अगर आगे से इस तरह की कोई लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार द्वारा पुराना मीट दुकान में रखने को लेकर मीट व्यापारी कमल सिंह के ऊपर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने की बात कही गई है।

राजस्व टीम में नायब तहसीलदार दिलीप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी विक्रांत गिल, नायब नाजिर विवेक कुमार, पटवारी इकरार अंसारी, होमगार्ड प्रकाश पुरी, श्याम सिंह, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।