सल्ट : विश्व हिन्दू पारिषद और बजरंग दल ने किया जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन

0
405

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : विश्व हिन्दू पारिषद के अल्मोड़ा जिला महामंत्री डॉ. पुष्कर बिष्ट के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज सल्ट ब्लॉक के मौलेखाल बाजार में जिहादी आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन करके एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

मामला उदयपुर, राजस्थान में दो जेहादियों द्वारा एक हिन्दू दर्जी की हत्या से जुड़ा हुआ है। बीते कुछ दिन पहले उदयपुर में दो जेहादियों द्वारा एक हिन्दू दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे देश में तनाव व आक्रोश का माहौल है। संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अपील की है कि जल्द ही कन्हैयालाल के हत्यारों पर कार्रवाई कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। उन्होंने कहा कि धार्मिक कट्टरपंथी जो मानवता के खिलाफ काम कर रहे हैं उन्हें इस देश से बाहर निकाल दिया जाये।

ज्ञापन देने वालों में डॉ. पुष्कर बिष्ट (जिला महामंत्री विश्व हिन्दू पारिषद), दीपक नेगी (अध्यक्ष प्रधान संगठन), महेंद्र रावत (पूर्व प्रधान), भगवत बोरा (सामाजिक कार्यकर्ता), मदन राणा, शंभू दयाल शर्मा, रमेश कांडपाल, अर्जुन गुसाई आदि मौजूद थे।