आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। उधर मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज कि मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कराने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक नगर में कुमाऊं कालोनी निवासी दीपा पाल (23) पुत्री राधेश्याम का विवाह बीती 18 जून 2020 को केलाखेड़ा के शान्तिनगर कि बंगाली कालोनी निवासी जगदीश सिंह पुत्र कल्लू सिंह के साथ हुआ था। बीते रोज बिजनौर निवासी दीपा कि बहन ने प्रीति पाल को जब उसकी ससुराल में फ़ोन किया तो दीपा कि जेठानी ने बताया कि उसकी बहन दीपा ने फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर ली है।
प्रीति ने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी। इस बार मायके वाले आनन-फानन में दीपा कि ससुराल पहुंचे। इस दौरान उसके ससुराल वालों ने दीपा के शव को फांसी के फंदे से उतार लिया था। मायके पक्ष द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने दीपा के शव को कब्जे में ले यहां काशीपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव परिजनों को सौप दिया।
उधर मायके पक्ष के मुताबिक दीपा पाल के ससुराली दहेज कि मांग करते थे। आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने के चलते ही ससुरालियों ने उसकी हत्या की है। खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।