संजीवनी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में शुरु हुआ डायलिसिस सेंटर, इन मरीजों को मिलेगी छूट

0
205

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आयुष्मान भारत में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कांस्य पदक प्राप्त करने के बाद संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में अब डायलिसिस सेंटर भी शुरु हो गया है। भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसपी प्रमोद कुमार, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने सोमवार को डायलिसिस सेंटर का विधिवत शुभारम्भ किया।

इस मौके पर संजीवनी अस्पताल के प्रबंध निदेशक मुकेश चावला ने बताया कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर और उच्च कोटि की हों, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन हमेशा तत्पर है। उन्होंने बताया कि कि डायलिसिस सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड धारक के साथ ही गैर आयुष्मान कार्ड धारक को भी यहां डायलिसिस में छूट दी जायेगी।

Advertisement

इस मौके पर मेयर ऊषा चौधरी, जसपुर के ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, काशीपुर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन बाली सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की सराहना करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर कार्य के लिए मुकेश चावला, मनीष चावला व चिकित्सकों के साथ समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।

इस अवसर पर गुरुबख्श सिंह बग्गा, रवि डोगरा सुभाष शर्मा, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, पार्षद फिरोज हुसैन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here