संजीवनी मल्टीस्पेश्लिटी हाॅस्पिटल में शुरु हुई ट्राॅमा यूनिट

0
118

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : संजीवनी मल्टीस्पेश्लिटी हाॅस्पिटल काशीपुर में अत्याधुनिक सेवाओं से सुसज्जित इमरजेंसी व ट्राॅमा यूनिट का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर हाॅस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश चावला, राज गुम्बर तथा मनीष चावला ने बताया कि इसमें सभी विभागों के स्पेश्लिस्ट चिकित्सक 24×7 उपलब्ध रहेंगे। ट्राॅमा सेंटर में तैनात विशेषज्ञों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एमडी मुकेश चावला ने बताया कि यहाँ डाॅ. जतिन गर्ग, एमबीबीएस, एमएमडी (मेडिकल सुपरिटेंडेंट) एवं जनरल फिजिशियन क्रिटिकल केयर स्पेश्लिस्ट, एसीएलएस, बीएलएस सर्टिफाइड, सर्टिफाइड इन एक्यूट इमरजेंसी केयर के द्वारा प्वाइजनिंग, हैंगिग, स्नेक बाइट, सैप्सिस, हार्ट अटैक, शुगर हाई ब्लड प्रेशर, टीबी व निमोनिया, सीकेडी, एआरएफ, एसाइटिस, स्ट्रोक, सी ओपीडी, अस्थमा रोगों डाॅ. राजे अमृत दिवाकर, एमबीबीएस, एमएस आर्थो (एम्स, नई दिल्ली) एक्स सीनियर रेजीडेंट एम्स नई दिल्ली, पूर्व सीनियर रेजिडेंट इन आर्थोपैडिक ओंकोलाॅजी एम्स, फैलोशिप इन आर्थोस्कोपी, आर्थोप्लास्टी, वियना आॅस्ट्रिया फैलोशिप इन एडवांस एंड रिवीजन आर्थो प्लास्टी आस्ट्रिया रोग पाॅली ट्रामा, पेल्विस एसीटाबुलम सर्जरी, काम्प्लैक्स फ्रेक्चर मैनेजमेंट पीडियाट्रिक ट्रामा, डिफारमिटी करेक्शन कूल्हा व घुटना प्रत्यारोपण, नेग्लैक्टिड ट्रामा व हड्डियों से संबधित सभी प्रकार के रोग के इलाज, डाॅ. इशाक नबी, एमबीबीएस, एमएस, एफएमएएस, एमआरसीएस इग्लैंड (जनरल कोलोरैक्टल/लैप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा ब्लंट ट्राॅमा, चेस्ट एंड एब्डोमन इंजरी, परफोरेशन,पित्त की पथरी, हार्निया, अपेंडिक्स का दूरबीन विधि आपरेशन, आंत मेंरुरूकावट व मूत्र रोगों से सबंधित सभी प्रकार के आपरेशन व इलाज किये जायेंगे।

वहीं महिला रोगों के लिए डाॅ. शिल्पा भानु दास मुरकुटे, एमबीबीएस, डीजीओ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात हैं। जो कि इमरजेंसी एलएससीएस, पीपीएच मैनेजमेंट, आब्सट्रैक्टेड लेबर, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी, इनफर्टिलिटी का इलाज, गर्भाशय की जांच, बच्चेदानी का आपरेशन व गर्भाशय व अंडाशय की दूरबीन विधि से आपरेशन सफलतापूर्वक करती हैं। डाॅ. अरुण जैन एमबीबीएस, एमडी (एनेस्थिसिया) आईसीयू केयर स्पेशलिस्ट। पेन मैनेजमेंट इमरजेंसी इंट्यूबेशन, ट्रेकियोसटाॅमी व इमरजेंसी सुविधायें जैसे आक्सीजन, बाइपैप, वेंटिलेंटर, डी फिब्रिलेटर, इंट्यूबेशन, आईसीडी, इमरजेंसी थ्रांबोलिसिस सीटी एक्सरे में विशेषज्ञता हासिल हैं।

संजीवनी मल्टीस्पेश्लिटी हाॅस्पिटल में इसके अलावा डाॅ. सौरभ शर्मा (एडमिनिस्ट्रेटर), डाॅ. विजेश (एमबीबीएस, एमडी, एनाॅटामी), डाॅ. शालिनी शर्मा, डाॅ. आले हसन, डाॅ. माधुरी गहलौत (एमबीबीएस), डाॅ. तारिक, किशन कुमार, रुचि शर्मा (एनएस) शामिल हैं।

चावला ने बताया कि यहां आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here