सांप पकड़ने के चककर में युवक ने गवांई जान

0
497

आकाश गुप्ता
बाजपुर (महानाद) : बन्नाखेड़ा इलाके में सांप पकड़ने गया मजदूर खुद सांप का शिकार होकर काल के गाल में समा गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

बता दें कि ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी राम बिहारी (41वर्ष) पुत्र सियाराम मजदूरी करता था। सोमवार की शाम जब वह शराब के नशे में घर में मौजूद था कि गांव के पास रहने वाला अमरजीत उसके घर आया और अपने घर के शौचालय में सांप घुसे होने की बात कहकर राम बिहारी को अपने साथ ले गया।

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में चूर राम बिहारी जब अमरजीत के घर के शौचालय में छिपे सांप को निकालने का प्रयास कर रहा था तभी सांप ने उसे डस लिया। घटना से वहां हड़कंप मच गया। राम बिहारी की हालत नाजुक होने पर घबराया अमरजीत उसे चुपचाप उसके घर छोड़कर वहां से दबे पाव वापस लौट गया।

उधर, राम बिहारी की हालत नाजुक देख परिजन जब उसे बाजपुर के सीएचसी ले गए वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद राम बिहारी को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अमरजीत ने जानबूझकर उसे मौत के मुंह में झोंक दिया। मृतक तीन भाई व दो बहन हैं। भाइयों में वह सबसे बड़ा थ तथा अविवाहित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here