काशीपुर : संस्कार भारती ने ऑनलाइन आयोजित की ‘श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता

0
157

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : संस्कार भारती द्वारा श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता- 2021 का आयोजन ऑनलाइन वीडियो क्लिप के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन संस्कार भारती काशीपुर इकाई द्वारा 29 एवं 30 अगस्त को श्री कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर ‘श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता (ऑनलाइन वीडियो क्लिप द्वारा) का आयोजन व्हाट्सएप के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ गूगल मीट के माध्यम से प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर सारस्वत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, जिसमें इकाई अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, इकाई महामंत्री सुशील पाठक, इकाई कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल व इकाई के संगीत विधा संयोजक भोलादत्त पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके उपरांत भोलादत्त पाण्डेय द्वारा गणेश वंदना व संस्कार भारती का ध्येय गीत गाकर प्रतियोगिता को विधिवत प्रारंभ किया गया।

Advertisement

प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गयी, जिसमें लल्ला वर्ग में 32 व कान्हा वर्ग में 44 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, जबकि कुल प्रतिभागियों की संख्या 84 रही। प्रतियोगिता व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार दो दिन तक चली जबकि तीसरे दिन निर्णायक डॉ. पुष्पा धामा, भावना भट्ट व पूजा अग्रवाल गुप्ता द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से ही मूल्यांकन कर दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान की घोषणा की गयी। जिसमें लल्ला वर्ग में प्रथम स्थान पर अश्वी गुप्ता पुत्र विवेक गुप्ता व अंजू गुप्ता, द्वितीय स्थान पर सानिध्य त्रिपाठी पुत्र डॉ. शोभित त्रिपाठी व निधि त्रिपाठी और तृतीय स्थान पर मौलिक मित्तल पुत्र ऋषि मित्तल व प्रियांशी मित्तल, आदिश्री भारद्वाज पुत्र कमल शर्मा व सीमा शर्मा, एकक्ष कपूर पुत्र भरत कपूर व शिवि कपूर और तृतीय स्थान पर ही नक्षत्र पुत्र राजेश प्रजापति व लता प्रजापति रहे।

जबकि, कान्हा वर्ग में प्रथम स्थान पर त्रिनभ झा पुत्र अमरेंद्र कुमार झा व गुड़िया झा द्वितीय स्थान पर ब्लूमिंग किड्स अकेडेमी से अनवेशा चौधरी पुत्री अभिषेक कुमार व दीक्षा चौधरी और तृतीय स्थान पर निश्चित शर्मा पुत्र अमित कुमार व मनीषा शर्मा रहे।

प्रतियोगिता में साई पब्लिक स्कूल से सबसे ज्यादा बच्चों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया।

इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल एडवोकेट, अभिषेक पाठक, इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमित मित्तल, इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शेष कुमार सितारा, उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, केएस कपूर, कृष्ण कुमार शर्मा, सर्वेश यादव, पंकज अग्रवाल (एनबीसी) , अनिल सारस्वत, सुरेन्द्र भारद्वाज, संयोग चावला, वेद प्रकाश विद्यार्थी, प्रमोद शर्मा, प्रदीप दनाई, मंजुल मिश्रा, डॉ. रीता सचान, नूपुर गुप्ता, श्वेता अरोरा, पायल अग्रवाल, सोनल सिंघल, उपासना शर्मा, पूनम पाठक, अनीता अग्रवाल, रेखा सक्सेना, रेखा अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल सहित संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here