खुशालपुर गुरुद्वारा साहिब दुःख निवारण में संत तारा सिंह बाबा बाई की याद में समागम

0
210

रवि सरना
बन्नाखेड़ा (महानाद) : गांव खुशालपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब दुःख निवारण में संत बाबा तारा सिंह बाबा बाई का भोग अंतिम अरदास के साथ डाला गया। बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब दुःख निवारण के संत बाबा तारा सिंह बाबा बाई 26 मई 2021 को अनंत में विलीन हो गये थे। समागम में उपस्थित संगत ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
समागम में बाबा दर्शन सिंह रागी, जत्था बाबा गुरदेव सिंह कुल्ली वालों ने कथा शबद कीर्तन किए।
मौके पर त्रिलोक सिंह, जसपाल सिंह, सलवंत सिंह, हरजीत सिंह, ध्यान सिंह, गुरमुख सिंह, गुरनाम सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here