सपरिवार गाजीपुर दिल्ली बॉर्डर पहुंचे जसपुर के किसान सुखबीर भुल्लर

0
128

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : गाजीपुर दिल्ली बाॅर्डर पर किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में किए जा रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए ग्राम कलियावाला निवासी कांग्रेस नेता सुखबीर सिंह भुल्लर अपनी धर्मपत्नी, बहन और बच्चों के साथ गाजीपुर दिल्ली बाॅर्डर पर पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने अपने परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है।

कांग्रेसी नेता सुखबीर सिंह भुल्लर ने बताया कि वह एक सप्ताह तक अपने परिवार के साथ किसान आंदोलन में शामिल रहेंगे।

उधर, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के 15 सदस्यों के साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलने सोमवार को गाजीपुर दिल्ली बाॅर्डर गए तथा उनसे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित किसान परेड में शामिल होने के लिए दिशा निर्देश लेकर वापस आए। उन्हीं के निर्देशों पर जिले से ट्रैक्टर लेकर किसान परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे।

कांग्रेसी नेता भुल्लर ने किसान साथियों से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित किसान परेड में शामिल होने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here