नई दिल्ली (महानाद) : केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। वहीं अब राज्य वैक्सीन निर्माता कंपनियों से उनके उत्पादन का 50% वैक्सीन सीधे खरीद पायेंगे। अभी तक राज्यों को कोरोना वैक्सीन केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही थी।
सरकार ने साफ कर दिया है कि 45 साल से ऊपर के लोगों जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जायेगी।