सरकारी खाद के 500 कट्टे चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार

0
710

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने काशीपुर रोड पर खड़े ट्रक से खाद के 500 कट्टे चोरी करने वाले 6 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि विगत 23 जनवरी 2022 को ललित कुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी फ्रैन्डस कॉलोनी, रुद्रपुर ने कोतवाली रुद्रपुर में एफआईआर सं. 58/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों ने फ्लाईओवर के नीचे, काशीपुर रोड पर खड़े ट्रक सं. यूके 06 सीए 2386 में रखे हुए 500 बैग सरकारी डीएपी खाद कीमत लगभग 6 लाख रुपये चोरी कर लिए तथा ट्रक को खाली अवस्था में काशीपुर रोड पर छोड़ दिया था।
उक्त घटना के अनावरण हेतु एसएसपी ऊधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह के आदेशानुसार पुलिस एसपी सिटी ममता वोहरा व क्षेत्राधिकारी सदर रुद्रपुर के निर्देशन में एसआई प्रदीप कुमार व एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेजों एवं सर्विलांस व सुरागरसी/पतारसी करते हुए उक्त घटना में संलिप्त चार चोरों 1. नरपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी – शादी नगर हकीरा, थाना मिलक खानम, जिला रामपुर उम्र -22 वर्ष, 2- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शान्ति प्रसाद निवासी रटंगा बैरंगनगर, थाना खजुरिया, जिला रामपुर उम्र 21 वर्ष, 3- रामपाल पुत्र चन्द्र पाल निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना बहेड़ी, बरेली उम्र 24 वर्ष तथा 4- हर्ष कुमार पुत्र हृदयेश कुमार निवासी ग्राम हरैय्या, थाना कलड़िया नवाबगंज, जिला बरेली उम्र 19 वर्ष को को आज 28/1/2022 को बिना नम्बर प्लेटिना मोटर साइकिल सहित काशीपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उनकी तलाशी लेने पर चोरों अभियुक्तगणों के पास क्रमशः 1- नरपाल, 2- धर्मेन्द्र 3- रामपाल के पास से 70-70 हजार रुपये व हर्ष कुमार के पास से 15 हजार रुपये चोरी गये माल को बेचने के हिस्से में आये बरामद हुए।

चारों अभियुक्तों से पूछताछ में बताया कि उन्होंने मौ. अतीक पुत्र मौ. सद्दीक निवासी ग्राम टाहकला, थाना मिलक खानम, जिला रामपुर व भोला के साथ मिलकर उक्त चोरी का माल नावेद हसन पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम अहमद नगर, थाना मिलक खानम, जिला रामपुर को 950 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से बेचने व उक्त बरामद पैसे उसी खाद चोरी के होने की बात कबूली की।
नरपाल सिंह की निशानदेही पर पुलिस एवं एसओजी टीमों द्वारा नावेद हसन व मौ. अतीक को गिरफ्तार कर नावेद हसन के गोदाम से 496 कट्टे / बैग डीएपी सरकारी खाद, मौ. अतीक के हिस्से में आये 29 हजार रुपये नगद व नावेद हसन के पास से 10 हजार रुपये नगद बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में धारा -411 / 34 / 120 बी आईपीसी की वृद्धि की गई। अभियुक्त भोला फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर विक्रम सिंह राठौर, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप, प्रदीप कुमार, तेज सिंह, कां. भूपेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, प्रमोद कुमार, राजकुमार, रविन्द्र सिंह, संजीव कुमार तथा ललित कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here