जसपुर : हरियाणा का सतवीर चंडीगढ़ मार्का 94 पेटी शराब लेकर निकला बेचने, चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
366

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत सूत मिल चौकी पुलिस ने साढ़े आठ लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की 94 पेटियों में कुल 1128 बोतलें चंडीगढ़ मार्का रॉयल स्टैग ब्रांड की अवैध शराब की बरामद की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह एवं सीओ वंदना वर्मा ने बतायाकि डीजीपी अशोक कुमार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए जसपुर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में सूत मिल तिराहे से चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी संख्या यूपी15 एफटी 6653 में से चंडीगढ़ मार्का 94 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब की बरामद कर हरियाणा निवासी चालक सतवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग साढ़े आठ लाख रुपए बताई जा रही है।

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सतवीर सिंह (43 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र निवासी 322, वामनोली, 35, थाना बहादुरगढ़, जिला झज्जर, हरियाणा से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सतवीर के खिलाफ कोतवाली जसपुर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेंद्र सिंह बिष्ट, कौशल भाकुनी, धीरेंद्र वर्मा, जावेद मलिक, कांस्टेबल अरुण कुमार, उपेंद्र कुमार, राजकुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here