सत्यप्रकाश भटनागर बने एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल काशीपुर के अध्यक्ष, अश्वनी वर्मा सचिव

0
367

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के पदाधिकारियों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बृहस्पतिवार को एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर किशोर कुमार पंत के प्रथम बार काशीपुर आगमन पर, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, काशीपुर में नगर कार्यकारिणी ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से काशीपुर कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सत्यप्रकाश भटनागर अध्यक्ष, जगदीश सिंह सैनी उपाध्यक्ष, अश्वनी कुमार वर्मा सचिव, संजीव कुमार सैनी कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र जोशी प्रचार मंत्री, बेस्टर अल्बर्ट को संगठन मंत्री बनाया गया। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का स्वागत कर बधाई दी।

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी विद्यालयों के प्रबंधकों एवं पदाधिकारियों को सदस्यता प्रमाणपत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीश जोशी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here