सावधान इंडिया का साइड इफेक्ट : प्रेमिका ने प्रेमी को गाड़ दिया था घर में सोफे के नीचे

0
925

मुरादनगर (महानाद) : 7 दिन पूर्व गाजियाबाद के मुरादनगर के खैराजपुर गांव से संदिग्ध हालात में लापता हुए मुरसलीम का शव उसकी प्रेमिका के घर में सोफे के नीचे जमीन में दबा हुआ मिला।

पुलिस ने मुरसलीन की प्रेमिका और उसके घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। प्रेमिका ने बताया कि टीवी सीरियल सावधान इंडिया से आइडिया लेकर उसने प्रेमी का शव सोफे के नीचे खुरपे से गड्डा खोदकर दबाया था। बदबू न आए, इसके लिए शव के ऊपर से नमक डाल दिया था।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मुरसलीन का अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का घर उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर था। फिर एक दिन मुरसलीम गायब हो गया। मुरसलीम के परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे गांव व जंगल में तलाश रहे थे। मृतक के परिजनों ने पुलिस से उसकी प्रेमिका के घर के तलाशी लेने के लिए कहा। पुलिस ने कई बार युवती के घर की तलाश ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर भी पूछताछ भी की, लेकिन उसने कुछ बताकर नहीं दिया।

इसके बाद दो दिन पहले मुरसलीम का सिम ढिकौली (बागपत) मंे एक्टिव हुआ। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वह आइसक्रीम बेचने वाले कपिल के पास मिला। पूछताछ करने पर कपिल ने बताया कि वह खैराजपुर गांव में आइसक्रीम बेचने गया था। वहां एक युवती ने उससे आइसक्रीम खरीदी और पांच सौ रुपये का नोट दिया। घर आकर जब वह पैसे गिन रहा था तो पांच सौ रुपये के नोट में एक मोबाइल सिम निकला। पुलिस ने आइसक्रीम वाले से युवती का आमना-सामना कराया तो उसने उसे पहचान लिया।

जिसके बाद युवती से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुरसलीम उससे निकाह करना चाहता था। तब उसने उससे निकाह करने से इंकार कर दिया तो मुरसलीम ने उसके घर में उसी के दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मुरसलीम को फंदे से लटका देखकर वह घबरा गई। उसे समझ में नहीं आया कि वह क्या करे। इसके बाद उसने फंदा काटकर मुरसलीम के शव को नीचे उतारा और सोफा हटाकर उसके नीचे खुरपे से गड्ढा खोदकर शव उसमें डालकर ऊपर नमक और मिट्टी डाल दी।

युवती से जब पूछा गया कि शव को गड्ढे में दबाने का ख्याल कैसे आया तो उसने बताया कि एक दिन उसने पड़ोसियों के घर टीवी पर सावधान इंडिया सीरियल देखा था। जिसमें शव को गड्ढे में दबाने का सीन दिखाया गया था। उसे देखकर ही उसने भी ऐसा ही करने की सोची।

पुलिस ने मुरसलीम के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है उसकी मौत के सही कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here